ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत

ललितपुर/तालबेहट। कोतवाली अंतर्गत ग्राम बिगारी में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम बिगारी निवासी प्रभु उर्फ दिब्बू कुशवाहा (26) पुत्र बाबूलाल एक ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था। शनिवार को एक ट्रैक्टर पर बैठ कर काम के सिलसिले में कहीं जा रहा था। अचानक वह ट्रैक्टर से गिर गया। इसके बाद वह उसके पीछे लगी ट्राली की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल झांसी ले जाया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने शव को शील कर परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। उन्होंने बताया कि अभी मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।