ललितपुर। इलाइट रोड स्थित एक शादीघर में उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर समस्त योग्य समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधियों, विभिन्न सामुदायिक कैडर हेतु ‘‘प्रेरणा दिवस’’ का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि इससे समाज में महिलाओं की हिस्सेदारी को निश्चित रुप से बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। तदोपरांत जिला विकास अधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक कुल 3852 स्वयं सहायता समूहों का गठन सभी विकास खण्डों में किया गया है। गठित समूहों मे से कुल 2963 सूमहों को रिवॉल्विंग फण्ड एवं 1197 को सामुदायिक निवेश निधि मिशन की ओर से निर्गत किया जा चुका है, साथ ही मिशन द्वारा 130 ग्राम संगठन एवं 08 संकुल स्तरीय संघों का भी गठन किया गया है।
अग्रणी जिला प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया गया कि विभिन्न बैकों के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 162 स्वयं सहायता समूहों को बैंक से सीसीएल स्वीकृत किया गया है। उनके द्वारा समूहों को हर संभव मदद देने की बात कही गई। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किये जाएंगें। आजीविका मिशन के रुप में समाज में मौन क्रान्ति शुरु हुई है, यह आगे आने वाले दिनों में जरुर रंग दिखायेगी। विशिष्ट अतिथि रामरतन कुशवाहा सदर विधायक ने कहा कि जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन ने कार्य प्रांरभ किया गया है, तब से ग्रामीण क्षेत्रों में समूहों की मजबूती बढी है। मुख्य अतिथि मनोहर लाल पंथ राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उप्र शासन ने ग्रामीण अजीविका मिशन से जुडी समूह की महिलायें एक दिन अपने गौरव की गाथा लिखेंगी। जिला विकास अधिकारी ने कार्यकम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। आईसीआईसीआइ फाउंडेशन की ओर से राजीव कुशवाह ने बताया गया कि जनपद में बकरी पालन हेतु समूह की स दस्यचों तको प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिससे इनके रोजगार को बढ़ाया जा सके। मुख्य अति िथ ने उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों, समूह सखियों, ग्राम संगठनों, संकुल संघों, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन, कृषि सखी, पशु सखी आदि को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता खोलने एवं सीसीएल करने हेतु पंजाब नेशनल बैंक शाखा मडावरा, पूराकलां, भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजघाट, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाली, प्रथम यू0पी0 ग्रामीण बैंक शाखा सागर रोड, सिन्डीकेंट बैंक शाखा ललितपुर, बैंक आफ बडोदा शाखा ललितपुर एवं इलाहाबाद बैंक शाखा थनवारा को सम्मानित किया गया। मिशन में बेहतर कार्य करने हेतु सहायक विकास अधिकारी सर्वेश सचान, अमित जैन, नित्या विश्वकर्मा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक बार, सुदामा पटेल ब्लॉक मिशन प्रबंधक, तालबेहट निधि दुबे जिला मिशन प्रबंधक एमएफएफआई, शाहवाज खान कम्प्यूटर आपरेटर, संजू अहिरवार डीआरपी को भी पुरस्कृत किया गया। संचालन शैलेन्द्र सागर एवं आभार रवि दुबे जिला मिशन प्रबधक ने व्यक्त किया।